प्रतिबंधित कफ सीरफ की 358 शीशी के साथ दो पकड़े, कार भी जब्त

2023-08-18 32

भिवाड़ी. जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने नशीली प्रतिबंधित दवा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। नशे में उपयोग होने वाली प्रतिबंधित दवा ऑनरेक्स कफ सीरफ की 358 शीशी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा से लाकर चौपानकी क्षेत्र में माल बेचते थे।