Two farmers came in the grip of lightning, both died on the spot
2023-08-18 25
बिलासपुर. मस्तूरी के ग्राम खुडू भाठा स्थित खेत में काम कर रहे दो किसानों की आकाशिय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम का महौल छा गया। घटना की सूचना पर मस्तूरी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।