पीपरीपूठ में दो गुटों में लाठियां चलीं, वीडियो वायरल
2023-08-17 13
मारपीट में मां-बेटे घायल अंबाह पुलिस ने वीरू सिंह (26) पुत्र रामनाथ सखवार निवासी दोहरी की रिपोर्ट पर आरोपी शिवा सखवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात नौ बजे आरोपी ने फरियादी एवं उसकी मां रामबेटी घायल हो गए।