Guns & Gulaabs में 90's के अवतार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं Rajkummar Rao
2023-08-17 1
राजकुमार राव और दलकीर सलमान की लीड भूमिका से सजी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज गन्स एंड गुलाब्स 18 अगस्त को स्ट्रीम होने वाली है। इससे पहले इस सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई। जहां राजकुमार राव बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आए।