देखो... धू-धू कर जलने लगी कार
2023-08-16
25
भिलाई से रायपुर की ओर जा रही कार, अचानक धू-धू कर जलने लगी। चालक कार छोड़कर तुरंत भागा और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार की आग और बढ़ गई। आसपास से गुजरने वाले वाहन चालकों ने गाडिय़ां किनारे लगा दी और उसे देखने लगे।