चंबल रिवर फ्रंट पर घंटी की ढलाई की 90 फीसदी काम पूरा

2023-08-16 126

कोटा. हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़े घंटी की ढलाई का काम बुधवार को वर्ल्ड बिगेस्ट बेल ऑन रिवर फ्रंट के प्रोजेक्ट डिजाइनर देवेन्द्र आर्य के निर्देशन में शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा।