लेजर शो में आदियोगी की प्रतिमा पर कुछ इस तरह उभरा तिरंगा
2023-08-16 2
कोयम्बत्तूर में स्थित ईशा योग केंद्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदियोगी की प्रतिमा पर लेजर शो में देश का तिरंगा आकर्षक तरीके से उभरा। ईशा योग केंद्र में आदियोगी की मूर्ति 112 फीट उंची है। सदगुरु जग्गी वासुदेव इस योग केंद्र के संस्थापक हैं।