वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर फिर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा
अकबरपुर . सरिस्का की अकबरपुर रेंज को छोडकऱ मादा भालू टहला रेंज में पहुंच गई। जिसमें वन विभाग की टीम ने मादा भालू को रेस्क्यू कर वापस अकबरपुर रेंज में सुरक्षित रात्रि को छोड़ा गया और निगरानी बढ़ा दी।