ब्रेक फेल होने से कालीघाट में पलटी ऑटो, दो महिलाओं की हालत गंभीर
2023-08-13 26
अंबिकापुर। बतौली से अंबिकापुर जा रहे ६ सवारियों से भरी ऑटो ब्रेक फेल होने से कालीघाट में पलट गई। सभी घायलों को डायल 112 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाया गया। दो की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।