पोखरा में स्नान करने गए 17 वर्षीय बच्चा लापता।
कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया वार्ड नंबर 9 की है घटना ।
एनडीआरएफ टीम की हो रही है प्रतीक्षा ।
कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़)थाना क्षेत्र के अहिरौलिया वार्ड नंबर 9 में पोखरा में स्नान करने गए 17 वर्षीय बच्चा लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि अहिरौलिया पंचायत वार्ड नंबर 9 के निवासी दिपलाल साह का 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के साथ दोपहर में रेलवे द्वारा अधिग्रहण किए गए जमीन में बने हुऐ पोखरा में स्नान करने गया था। जहा पैर फिसलने से अथाह पानी में चले जाने की आसंका है। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपने स्तर से काफ़ी छानबीन किया ।लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस एवम अंचलाधिकारी को दिया गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।घटना स्थल डुमरा पंचायत क्षेत्र में आता है।वही इस संबंध में प्रभारी अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि खबर मिलते ही एनडीआरएफ टीम को इसकी जानकारी दे दी गई है। जल्द ही टीम घटना स्थल पर पहुंच जायेंगी।खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम नही पहुंची है ,और नहि लड़का का कोई सुराग मिला पाया है।