पिहरी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

2023-08-12 38

मंडला @ पत्रिका. जिले के वनपरिक्षेत्र मोतीनाला अंतर्गत टिकरिया जंगल में ग्राम कुडे़ला निवासी सत्तू सिंह उईके के ऊपर जंगली भालू ने उस वक्त हमला कर दिया जब सत्तू सिंह पिहरी लेने जंगल के अंदर गया हुआ था। कान और सिर में गंभीर चोट आई हुई है। ग्रामीण और सरपंच रमेश सैयाम की सू