हाथों से थामा राष्ट्र ध्वज, हर घर तिरंगा फहराने के आह्वान
2023-08-11
16
चेन्नई स्थित जय गोपाल गारोडिया स्कूल, कोलातुर के छात्रों ने शुक्रवार को अपने हाथों में सबसे बड़ा राष्ट्र ध्वज थामा और हर घर तिरंगा फहराने के आह्वान के मद्देनजर 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागरूकता पैदा की।