मंडी गेट के सामने की सडक़ का निर्माण शुरू

2023-08-11 10

नर्मदापुरम. कृषि उपज मंड़ी के मुख्यद्वार के सामने की क्षतिग्रस्त सडक़ का निर्माण शुरू हो गया है। शुक्रवार को जेसीबी से टूटी सडक़ के बाकी के हिस्से को निकला गया। इस दौरान बने वहां से आवागमन का रास्ता बंद कर दिया गया है। इस पूरी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है।

Videos similaires