'लंका हनुमान ने नहीं, रावण के घमंड ने जलाई',इसलिए 400 से 40 हो गए, राहुल के भाषण पर पीएम मोदी का तंज

2023-08-11 3

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के रावण वाले बयान पर उल्टा उन्हीं को घेर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी कभी मुंह से सच निकल जाता है, कल कहा गया कि लंका हनुमान ने नहीं, रावण के अहंकार ने जलाई। हां उन्होंने सच कहा कि लंका हनुमान ने नहीं, रावण के अहंकार ने जलाई, इसलिए अब वह 400 से 40 पर पहुंच गए।


~HT.95~

Videos similaires