पोकलेन से नालों की सफाई की
2023-08-10
3
नर्मदापुरम. नगर पालिका ने गुरूवार को आइटीआई क्षेत्र में पोकलेन मशीन से नालों की सफाई की। इस दौरान पेट्रोल पंपर के सामने स्थित मुख्य नाले में पोकलेन मशीन को उतारा गया। इसके बाद मशीन से ही नाले की अंदर का कचरा साफ किया गया।