चेन्नई. चेन्नई में गुरुवार को दोपहर बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश और सडक़ों पर पानी जमा होने से कई जगह यातायात मंथर गति से आगे बढ़ता दिखाई दिया। चेन्नई के कोडम्बाक्कम में स्कूल कालेज के स्टुडेंट सडक़ के किनारे खड़े होकर बारिश से बचते नजर आए। कार्यदिवस होन