नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने जी एंटरटेनमेंट एंटप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स के बीच मर्जर (Zee-Sony Merger) पर अपना फैसला सुना दिया है. NCLT ने जी एंटरटेनमेंट-सोनी के मर्जर को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने 10 जुलाई को अपने आदेश को रिजर्व रखा था. आज NCLT ने सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए इस मर्जर को हरी झंडी दे दी.