हवाई में प्रचंड जंगली आग मचा रही तबाही, तेज हवा भड़का रहा है ज्वाला, सैकड़ों घर स्वाहा, कई की मौत

2023-08-10 769

Hawaii wildfires: अमेरिका के हवाई में तेज हवाओं के कारण लगी जंगल की आग भीषण कहर बरपा रहा है और अभी तक सैकड़ों घर जलकर स्वाहा हो चुके हैं, जबकि हजारों लोगों को जान बचाने के लिए सुरक्षित जगहों पर भागना पड़ा है। मंगलवार देर रात से ही क्षेत्र में बिजली गुल है और आग बुझाने के लिए फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।


~HT.95~

Videos similaires