साड़ी में बांधकर खंभे पर टांग दिया, एक दिन की मासूम को छोड़ गए लावारिस

2023-08-09 49

बालोतरा शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक दिन की नवजात को साड़ी में बांधकर लावारिस छोड़ दिया गया। घटना बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल परिसर की है। यहां पार्किंग के टीनशेड के पोल पर बुधवार दोपहर में साड़ी में लिपटी नवजात मिलने से सनसनी फैल गई।

Videos similaires