सचिन पायलट नरसिंहपुरा पहुंचकर पीड़ित परिवार से की मुलाकात, जानिए क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम

2023-08-09 39

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों ने मानवता की हदें पार कर दी हैं। मैंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की है और पता चला है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस दो नाबालिगों को भी हिरासत में लेने जा रही है। प्रशासन ने मुझे सूचित किया है कि अदालत प्रतिदिन सुनवाई करेगी और पोस्को मामले में आरोप लगाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पूर्व डिप्टी सचिन पायलट मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के नरसिंहपुरा गांव पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत द्वारा सोमवार देर रात कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि इस मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है।


~HT.95~

Videos similaires