अब ‘सारथी’ के भरोसे नहीं चलेगी रोडवेज की अनुबंधित बसें
2023-08-08
22
बाड़मेर. रोडवेज बेड़े में संचालित होने वाली अनुबंधित वाहनों में अब बस सारथी नहीं लगाए जाएंगे। अनुबंधित बस में अब चालक या परिचालक में से एक रोडवेज कार्मिक होना जरूरी होगा। निगम के एमडी ने इसके लिए आदेश जारी किए है।