नर्मदापुरम. सतरास्ता स्थित संभागीय मुख्यालय के बस स्टैंंड को आधुनिक बनाने के लिए शासन ने 2.50 करोड़ रूपए की राशि नगर पालिका को स्वीकृत की है। बस स्टैंड को अपडेट करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंति पर जलमंच से घोषणा की थी।