डाक विभाग में 25 रुपए में मिलेगा तिरंगा, देखे वीडियो
2023-08-08 22
अलवर. हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग अलवर मंडल की ओर से तिरंगा झंडे की बिक्री की जा रही है। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक जब्बार खान ने बताया कि जिले के 487 डाकघ रों में तिरंगे की बिक्री की जा रही है।झंडे की कीमत 25 रुपए निधाZरित की गई है।