चेन स्नेचर से भिड़ गई दादी, पोते ने दो मिनट में बनाया संदिग्ध का स्केच
2023-08-07
63
70 साल की महिला ने बिना डरे चेन स्नेचर का सामना किया और वारदात की कोशिश को नाकाम कर दिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद महिला के पोते ने महज दो मिनट में मोबाइल एप से संदिग्ध का स्केच तैयार कर दिया।