मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ऊपरी हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से धसान नदी अपने उफनने लगी है। बान सुजारा बांध में तेजी से पानी की आने से यह 90 फीसदी भर गया है। पानी की तेजी से आवक होने से इसके सभी 12 गेट खोल दिए गए है। गेट खोले जाने से निचले हिस्से में धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
~HT.95~