जरा-सी जगह भी में भरे थे इतने जानवर, पुलिस के भी उड़ गए होश

2023-08-05 2

उत्तर प्रदेश से भैंसे भरकर केरल जा रहा ट्रक उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर आगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसमें 54 भैंसे क्रूरतापूर्वक भरे थे। पुलिस ने वाहन जब्त कर भैंसों को सुदामा गौशाला में छुड़वाते हुए 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।