दुस्साहस: रील क्रिएटर को टैंपो से खींच कर गैंग रैप, पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली
2023-08-04 119
Gorakhpur News : रेलवे स्टेशन से ऑटो पकड़ कर गीडा जा रही वीडियो रील क्रिएटर को पांच युवकों ने गीडा क्षेत्र में अगवा कर लिया। ऑटो चालक को भगाने के बाद युवती को बाग में उठा ले गए। आरोप है कि बंधक बनाकर युवको ने दुष्कर्म किया।