नाना बनकर चार साल के मासूम का स्कूल से किया अपहरण, पुलिस ने दबोचा
2023-08-03 63
खोह नागोरियान थाना इलाके में एक युवक ने नाना बनकर स्कूल से चार साल के मासूम का अपहरण कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे बाद 4 किलोमीटर दूर कानोता इलाके में लक्ष्मी भट्टा के पास से आरोपी को पकड़कर बच्चे को छुड़वा लिया।