ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने देश की इकोनॉमी पर भरोसा जताया है और रेटिंग को अपग्रेड करके ओवरवेट (overweight) कर दिया है. वहीं, चीन (China) की रेटिंग को घटाकर इक्वलवेट (equalweight) कर दिया गया है. क्या है इसकी वजह, दोनों देशों के भविष्य पर क्या है कंपनी का नजरिया?