अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी को 5,000 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू (enterprise value) पर खरीदा गया है. इस डील से अंबुजा सीमेंट्स के एक्सपैंशन प्लान को कैसे मिलेगी मदद? क्या है कंपनी को लेकर फ्यूचर प्लान, जानिए अंबुजा सीमेंट्स के डायरेक्टर करण अदाणी (Karan Adani) से.