शिव सैनिकों ने त्रिशूल पूजन कर नगर भ्रमण करते निकाला जुलूस

2023-08-01 21

भाटापारा. जुलूस सदर बाजार, रामसप्ताह, जयस्तंभ चौक, धान मंडी रोड होते हुए नगर भ्रमण कर कल्याण सागर पहुंची, जहां शिवसेना द्वारा सन् 1994 से स्थापित त्रिशूल की पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया। स्थित शिवसेना द्वारा सन् 1994 में स्थापित त्रिशूल की पूजा कर प्रसाद वितरित करके समापन

Videos similaires