6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भरा ITR, आखिरी दिन 37 लाख रिटर्न हुए फाइल
2023-08-01 7
31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) भरने वालों का आंकड़ा इस बार 6.5 करोड़ के पार पहुंच गया. आखिरी दिन भी पोर्टल पर लोगों की भीड़ उमड़ी और 36.9 लाख लोगों ने ITR फाइल किया. इस बार कुल ITR का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है.