चतुर सागर तालाब बचाओ अभियान : 11 को मशाल जुलूस, पोस्टर का विमोचन

2023-07-31 13

जोधपुर. चतुर सागर बचाओ अभियान को गति देने के लिए 11 अगस्त शाम को सोजती गेट स्थित राजीव गांधी प्रतिमा के पास मशाल प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को मशाल जुलूस की अपील के पोस्टर का विमोचन किया गया।