श्रावण का चौथा सोमवार : शिवालयों में उमड़ें ​भोले के भक्त, शिव के गाएं भजन, बही जलधारा

2023-07-31 1

fourth monday of sawan : पाली में श्रावण के चौथे सोमवार को भोले के भजनों व मंत्रों की स्वर लहरियां चहुंओर गूंजी। श्रद्धालुओं ने महादेव का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। शिव मंदिरों में भगवान शंकर का फूल, बिल्व पत्र, आक के फूलों, धतूरा, गुलाब के फूलों आदि से मनमोहक श्रृंगार किया गया।

Videos similaires