Video: एमपी के भिंड में सरसों के तेल का कंटेनर पलटते ही मची लूट, लोग बाल्टियां-कैन लेकर दौड़े

2023-07-31 64

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रविवार सुबह सड़क पर अनोखी लूट हई। दरअसल मिहोना क्षेत्र पर सरसों के कच्चे तेल से भरा एक कंटेनर पलट गया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई वो सरसों का तेल लूटने के लिए टूट पड़े। मौके पर भीड़ जमा हो गई। हर कोई कंटेनर की तरफ भाग रहा था। हर हाथ में बर्तन और तेल लूटने की जल्दबाजी साफ दिखाई दे रही थी। हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। लेकिन भीड़ पर इसका कुछ असर नहीं हुआ।


~HT.95~

Videos similaires