कोटा. रावतभाटा में पिकनिक स्थलों पर लोग जान जोखिम में डालकर खतरनाक जगहों पर उतर जाते है और काल का शिकार बन जाते है। रावतभाटा में रविवार दोपहर चुलिया फॉल पर कोटा से मौजमस्ती करने गए तीन युवकों में एक युवक का पैर फिसलने से फॉल के गहरे कुंड में समा गया।