जलभराव से आम आदमी परेशान, दो विधायक पहुंचे जेडीए
2023-07-30
2
शनिवार को 10 घंटे की बारिश में शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए। रविवार को छुट्टी के दिन विधायक नरपत सिंह राजवी और अशोक लाहोटी जेडीए पहुंचे। जेडीसी जोगाराम से बातचीत की और समस्या निस्तारण के लिए कहा। सीकर रोड और अजमेर रोड का बुरा हाल है।