Video डम्परों को कलक्ट्रेट के आगे खड़े कर उठाई गिरफ्तारी की मांग
2023-07-29 12
चालकों ने बताया कि माइनिंग व्यापारी जयप्रकाश गावडिय़ा पर बीस जुलाई को हमला हुआ था। गावडिय़ा जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं और रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद नामजद आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही।