eye flu: छुट्टी के दिन भी देखे मरीज, 467 को देखा

2023-07-29 14

जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में नेत्र रोग विभाग में मोहर्रम के अवकाश के बावजूद शनिवार को आंखों के मरीजों को देखने के लिए स्पेशल ओपीडी की व्यवस्था की गई । पांच घंटे में 467 मरीजों को देखकर दवा दी गई। रविवार को भी स्पेशल ओपीडी की व्यवस्था रहेगा।