CDMDF: ₹33,000 करोड़ की सरकारी 'गारंटी' के साथ कैसे आपका निवेश होगा ज्यादा सुरक्षित

2023-07-28 56

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने Corporate Debt Market Development Fund यानी CDMDF लॉन्च कर दिया है. लेकिन ये CDMDF आखिर क्या है और कैसे ये आम निवेशकों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. इसकी पूरी फंक्शनिंग क्या है. सारी डिटेल्स समझ लेते हैं आज के इस BQ Explainer में.