विशेष अभियान में बरामद किए 160 गुमशुदा मोबाइल फोन

2023-07-28 13

23 लाख रुपए है लागत
टोंक. जिला पुलिस ने लोगों से गुम हुए मोबाइल फोन को विशेष अभियान चलाकर बरामद किया है। मामले में मिल रहे परिवाद को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने साइबर टीम को निर्देश दिए थे।