महिला को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार-video

2023-07-28 241

थाना क्षेत्र के पाई गांव में महिला को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों लक्ष्मीपुरा निवासी सोपाल व जोधराज, गुज़रियाखेड़ा निवासी संतराम, जन्सी उर्फ हंसराज व प्रधान मीणा को पुलिस ने शुक्रवार को जंगल व खेतों से दबोच लिया।