सडक़ के लिए बाजार बंद कर सडक़ पर उतरे व्यापारी, 2 करोड़ रुपए का कारोबार ठप

2023-07-27 14

हिण्डौनसिटी. जिले के सबसे बड़े अग्रसेन क्लॉथ मार्केट में रास्तों की बदहाली से परेशान व्यापारी बुधवार को सडक़ पर उतर आए। व्यापारियों ने दुकानें बंद रख रास्ते में टेंट लगाकर धरना दिया। व्यापारियों ने सडक़ निर्माण और सफाई व्यवस्था की मांग को अनदेखा करने पर रोष जताया।

Videos similaires