मणिपुर के हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। दरअशल कांग्रेस सांसद अमी यागिनक ने कहा कि क्या महिला मंत्री मणिपुर के मुद्दे पर बोलेंगी।
यागनिक के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि आपके अंदर कब हिम्मत होगी कि छत्तीसगढ़ पर चर्चा करें, आखिर कब कांग्रेस के अंदर हिम्मत होगी कि वह बिहार पर चर्चा कर सके। आपके अंदर कब हिम्मत होगी कि आप कांग्रेस शासित राज्यों में हुए महिलाओं के साथ रेप पर चर्चा करेंगे।
~HT.95~