Interesting stories of bribe: एमपी में जिन सरकारी मुलाजिमों के सिर रिश्वतखोरी का भूत चढ़ा हैं। वह पकड़े जाने के बाद तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात की तर्ज पर बचने की कोशिश करते रहे। लेकिन शिवराज सरकार की सख्ती उनकी कोशिशों पर पानी फेरती रही। कटनी पटवारी के मामले जैसे कुछ दिलचस्प किस्से भी हैं।
~HT.95~