मणिपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं को लेकर केंद्र और राज्य की सख्ती के बावजूद हालात नहीं सुधरे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों के भीतर कुछ नरमी आई है। लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने सदन में मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की बात कही है। संसद के मानसून सत्र में शुरुआती दौर से ही हंगामे होने चलते अब विपक्ष से सरकार ने सदन में चर्चा का माहौल बनाने की अपील की है। मंगलवार में सदन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इसको लेकर केंद्र सरकार ने विपक्ष एक पत्र लिखा है।
~HT.95~