बारिश से बंधी आस, पूरा होगा औसत का आंकड़ा
2023-07-25
1
अजमेर. इस बार जून-जुलाई में मानसून पिछले दस सालों में जिले पर सर्वाधिक मेहरबान रहा है। अगस्त और सितंबर में भी यही स्थिति रही। इस बार जिला ना केवल औसत बरसात का आंकड़ा पूरा करेगा, बल्कि तालाबों-बांधों में भी पानी की अच्छी आवक होगी।