SURAT VIDEO NEWS : टमाटर व आलू के बाद अब लहसून भी चोरों के निशाने पर !
2023-07-25 1
सूरत. मानसून के दौरान लगातार महंगी हो रही सब्जियां अब चोरों के निशाने पर हैं। टमाटर व आलू के बाद शहर में लहसून की चोरी का मामला सामने आया है। लिम्बायत इलाके में टेम्पो व ऑटो रिक्शा में सवार होकर आए चोर 836 किलोग्राम लहसून के 22 बोरे चुरा कर ले गए।