ग्रेटर निगम के विद्याधर नगर जोन के 21 वार्डों में मंगलवार से 46 नए हूपर का संचालन शुरू हुआ। महापौर सौम्या गुर्जर ने अम्बाबाड़ी स्थित जोन कार्यालय से हूपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये हूपर जोन के 60 हजार से अधिक घरों से कचरा संग्रहण करेंगे। ये हूपर 1200-1200 किलोग्राम क्षमत