राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी को लेकर हंगामा, गुढ़ा और धारीवाल में हाथापाई की नौबत

2023-07-24 1

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान लाल डायरी को लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया। सदन की कार्यवाही के दौरान पूरे समय लाल डायरी का मुद्दा छाया रहा। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कार्यवाही के बीच बार-बार लाल डायरी का जिक्र करते रहे। विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी सदन के अध्यक्ष की मेज पर रखने की कोशिश की। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें अनुमति नहीं दी। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी उन्हें कहते रहे कि मैं इसे अलाउ नहीं करूँगा। आप मेरे चैंबर में आइए। इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल और राजेंद्र गुढ़ा के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मार्शल ने राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा से बाहर कर दिया। गुढ़ा का आरोप है कि मंत्री शांति धारीवाल ने उनसे मारपीट कर लाल डायरी छीन ली है। इस बीच राजेंद्र गुढ़ा को कांग्रेस से भी निष्कासित कर दिया गया है। आपको बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से लगातार लाल डायरी को लेकर जिक्र कर रहे हैं। विधानसभा में भी उन्होंने सोमवार को इसी लाल डायरी को ही मुद्दा बनाया है।


~HT.95~

Videos similaires